कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी राज्यों में उपायों के तौर पर स्कूल, कॉलेज तो कहीं मॉल व सड़कों तक को बंद कर दिए हैं. वहीं राजस्थान सरकार ने ढाई साल के बच्चे समेत माता-पिता के संक्रमित मिलने के बाद आस पास के इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. ढाई साल का बच्चा देश में सबसे कम उम्र का संक्रमित बच्चा बताया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतिहात बरते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144 लगाने के आदेश दिए हैं. गहलोत ने निजी व सरकारी स्कूलों को भी 31 मार्च तक बंद करने के साथ-साथ अभिभावक व टीचर्स मीटिंग पर रोक लगा दी है साथ ही सभी पुस्तकालयों को भी बंद करने के लिए कहा है.
झुंझुनू में दंपत्ति समेत ढाई साल का बच्चा कोरोना संक्रमित
झुंझुनू में इटली से लौटे एक परिवार के तीन लोगों में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. जिस परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए हैं इनमें पति-पत्नी और उनका ढाई साल का बच्चा शामिल है जिसे भारत में सबसे कम उम्र का संक्रमण भी बताया जा रहा है. झुंझुनू में तीन नए मामले सामने आने के बाद राजस्थान सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है. जिस जगह तीन मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहां दो दिन तक मरीजों के घर के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सरकार का कर्फ्यू और धारा 144 लगाने का मकसद संक्रमण को फैलने से रोकना है. परिवार के तीनों लोगों को झुंझुनू के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. परिवार 8 दिन पहले इटली से भारत लौटा था. वहीं अजमेर, कोटा, भरतपुर, झुंझुनू सहित अन्य जगह जांच सुविधा विकसित करने और जयपुर में जांच सुविधा को दोगुनी की जा रही है.
विदेशों से आए लोगों की होटल में होगी स्क्रीनिंग, हाथ पर लगेगी मुहर
विदेशों से जयपुर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने जयपुर में ही तीन होटलों को चिन्हित किया है. जो भी यात्री विदेश से आएगा उनकी स्क्रीनिंग पहले होटल में होगी और अगर उनमें कोरोना के लक्ष्ण पाए जाते है तो उनको 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. साथ ही उन लोगों के हाथ पर मुहर भी लगा दी जाएगी. संदिग्धों के पड़ोस के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए उनके घर के बाहर सूचना चस्पा की जाएगी जिससे लोग संदिग्धों से ना मिले